Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. सिनेमा का जादूगर' फेस्टिवल के लिए IMDb ने जारी की आमिर खान की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट!, IMDb releases list of Aamir Khan's top 10 films for 'Magician of Cinema' festival!


  • IMDb ने शेयर की आमिर खान की बेस्ट 10 फिल्में, 'सिनेमा का जादूगर' में मिलेगा देखने का मौका!

Mumbai (Chirag) दुनिया के बेहतरीन एक्टर्स में से एक, आमिर खान की 10 से ज्यादा फिल्मों को IMDb पर 8.0 से ऊपर की रेटिंग मिली है। किसी भी एक्टर के लिए ये एक जबरदस्त उपलब्धि है! आमिर खान, जिन्हें इंडियन सिनेमा का जादूगर कहा जाता है, ने अपने तीन दशक लंबे करियर में एक से बढ़कर एक आइकॉनिक फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों का असर और ब्रिलियंस आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। उनके इसी लेजेंडरी कॉन्ट्रिब्यूशन को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास फिल्म फेस्टिवल "आमिर खान: सिनेमा का जादूगर" आयोजित किया जा रहा है, जहां उनके सिनेमैटिक जादू को फिर से जीने का मौका मिलेगा। इस सेलिब्रेशन में IMDb भी शामिल हुआ है, जिसने आमिर की सबसे ज्यादा रेटेड फिल्मों की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें फेस्टिवल में देखा जा सकेगा। खास बात ये है कि आमिर की 10 फिल्मों को IMDb पर 8+ रेटिंग मिली है, जो साबित करता है कि उनकी फिल्में हर जनरेशन के लिए यादगार रही हैं।



IMDb ने कैप्शन में लिखा, "सिनेमा का जादूगर - आमिर खान फिल्म फेस्टिवल" के तहत 14 से 27 मार्च तक उनकी 22 फिल्में बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। तो चलिए, नज़र डालते हैं IMDb पर आमिर की टॉप 10 हाईएस्ट-रेटेड फिल्मों पर! 


कौन-सी फिल्म को दोबारा देखने के लिए आप सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं? - 3 इडियट्स रेटिंग्स-8.3, तारे जमीन पर रेटिंग्स-8.3, दंगल रेटिंग्स-8.3, PK रेटिंग्स- 8.1, लगान रेटिंग्स-8.1, रंग दे बसंती रेटिंग्स-8.1, सरफरोश रेटिंग्स-8.1, जो जीता वोही सिकंदर रेटिंग्स-8.1, दिल चाहता है रेटिंग्स-8.0, अंदाज अपना अपना रेटिंग्स-8.0.



आमिर खान का करियर उनकी दमदार स्क्रिप्ट चॉइस, रिकॉर्ड तोड़ फिल्मों और असरदार कहानियों के प्रति उनकी कमिटमेंट से परिभाषित होता है। कयामत से कयामत तक में रोमांस की नई परिभाषा गढ़ने से लेकर लगान, तारे ज़मीन पर, 3 इडियट्स और दंगल के जरिए नए मुकाम छूने तक, उनकी फिल्मों ने इंडियन सिनेमा पर गहरी छाप छोड़ी है। बॉलीवुड के 100, 200 और 300 करोड़ क्लब की शुरुआत करने वाले आमिर ने साबित किया है कि दमदार कहानियां और कमर्शियल सक्सेस साथ-साथ चल सकते हैं।



'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' फेस्टिवल देशभर के PVR INOX थिएटर्स में हो रहा है, जहां फैन्स को बड़े पर्दे पर आमिर की आइकॉनिक परफॉर्मेंसेज दोबारा देखने का मौका मिल रहा है। भारत की सबसे बड़ी सिनेमा एग्ज़िबिशन कंपनी PVR INOX, करोड़ों दर्शकों को शानदार एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देने के लिए जानी जाती है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template