Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. भाजमस की 17वीं त्रैवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी गठित,मेघाहातुबुरु के सेलकर्मी संतोष कुमार पंडा बने कोषाध्यक्ष, New executive committee formed in the 17th triennial session of Bhajamas, Meghahatuburu cell worker Santosh Kumar Panda became treasurer,


Guwa (Sandeep Gupta) । भारतीय इस्पात मज़दूर महासंघ (भाजमस) जो भारतीय मज़दूर संघ (बीएमएस) की औद्योगिक इकाई है की 17वीं त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 27-28 अप्रैल 2025 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में देशभर के स्टील उद्योगों से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया और एक नई केंद्रीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। सम्मेलन के दौरान देवेंद्र कुमार पांडे, औद्योगिक प्रभारी एवं एनजेसीएस के सदस्य की देखरेख में नई कार्यकारिणी घोषित की गई। इस अवसर पर गणेश मिश्रा, उप आयोजन सचिव भी मौजूद रहे।



विभिन्न इस्पात उद्योगों से प्रतिनिधियों को चुना गया, जिसमें प्रमुख रूप से विशाखापत्तनम, राउरकेला, भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर,बर्नपुर, गुवा, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, राजहरा और अन्य स्थानों से प्रतिनिधि शामिल थे। नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं: अध्यक्ष के.श्रीनिवास राव, विजाग स्टील प्लांट (RINL), आंध्र प्रदेश,कार्यकारी अध्यक्ष अमर कुमार जैसवाल, राउरकेला स्टील प्लांट,उपाध्यक्ष धर्म चंद्र मिश्रा (दुर्गापुर), पृथ्वी पाल सिंह (हीरीं माइंस), ब्रज भूषण लाल (गुवा), कैलाश चंद्र पांडा (बरसूआ),महासचिव रंजय कुमार, बोकारो स्टील प्लांट,उप महासचिव राजेश विश्वकर्मा, मनोहरपुर माइंस (चिरिया),सचिवगण अमित कुमार सिंह, उदय कुमार, अजय कुमार सिंह, रंजिता जेना,कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पांडा, मेघाहातुबुरु माइंस। 



इस केंद्रीय कार्यकारिणी में देशभर के विभिन्न इस्पात संयंत्रों व लौह अयस्क खदानों से चुने गए प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया गया है, जिनमें प्रमुख नाम हैं अमित सिंह, तपस बाउरी, मुकेल मंडल, सैलेश कुमार, रमेश मिश्रा, दिगु कामर्कर, रंजीत रौत, प्रमोद महांता, समीर पाठक, अवधेश सिंह, सुदीप गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, लखन चौधरी, अरुण तिवारी, महेश एस, के. मधनकुमार, गुरु प्रसाद, कमलाकांत महांता, सिबा प्रसाद तथा श्रीमती स्मिता मिश्रा। पत्र में उल्लेख किया गया है कि सभी पंजीकृत यूनियनों के महासचिव (जो बीएमएस से संबद्ध हैं) को भाजमस की केंद्रीय कार्यकारिणी में पदेन सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा। भाजमस के महासचिव रंजय कुमार ने आशा व्यक्त की है कि यह नई कार्यकारिणी राष्ट्र, उद्योग और श्रमिकों के हित में समर्पित होकर काम करेगी और सभी पक्षों से सहयोग की अपेक्षा की है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template