Upgrade Jharkhand News. सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के शांखा नदी से अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर सरायकेला खरसावां जिला खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन प्रतिबंध लगाने के लिए गंभीर नहीं है। यंहा प्रतिदिन सुबह चार बजे से सात बजे तक एनएच 32 एवं अन्य ग्रामीण सड़कों पर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर दौड़ते हुए देखा जा रहा है। इसकी जानकारी जिला खनन विभाग एवं नीमडीह अंचल कार्यालय को भी है। खनन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा एक महीने पूर्व सिंदूरपुर, झिमड़ी, मुरू, तिलाईटांड़, हेबेन आदि गांव के पास शांखा नदी में निरीक्षण किया गया था।
बालू खनन का प्रमाण नहीं मिला बोलते हुए निरीक्षण की मात्र औपचारिकता पूरी की गई। ग्रामीण कह रहें है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के संरक्षण में बालू की अवैध कारोबार का खेल चल रहा है। बताया गया कि इन बालू घाटों पर अवैध बालू कारोबारियों के बीच हमेशा तू तू - मैं मैं होते रहता है। जो कभी भी बढ़कर खुनी संघर्ष का रूप धारण कर सकता है। जिसका जिम्मेदार सम्बंधित विभाग एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन होगा।
No comments:
Post a Comment