Guwa (Sandeep Gupta) । केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के मेधावी छात्र प्रेम एसआर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स में 96.08 प्रतिशताइल (AIR 59,623) प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। प्रेम की प्रारंभिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में हुई है। उनके पिता रमेश सुब्रह्मण्यम किरीबुरु में रमेश इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान का संचालन करते हैं। साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले प्रेम ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ आशीष कुमार ने प्रेम की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रेम की सफलता न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। प्रेम की इस सफलता पर उनके शिक्षक, सहपाठी, और क्षेत्र के लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि लगन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment