Upgrade Jharkhand News. जदयू के प्रदेश संयोजक सह ईचागढ़ के पूर्व प्रत्याशी शैलेन्द्र महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ईचागढ़ के विधायक सविता महतो का झिमड़ी गांव के पीड़िता लड़की का समर्थन नहीं देना मुक वधिर जनप्रतिनिधि का परिचय है, ऐसे गूंगा विधायक जनता की सेवा नहीं कर सकते हैं। इधर ईचागढ़ विस के पूर्व प्रत्याशी हरेलाल महतो भी मौनी बाबा बने हुए है, वे सिर्फ चुनाव जीतकर अपना व्यवसाय सुरक्षित करना चाहते हैं। दोनों हिंदू धर्म के कुड़मी (महतो) समुदाय से आते हैं।
वे लोग हिंदू व कुड़मी हितैषी नहीं है। इससे स्पष्ट है कि दोनों जनप्रतिनिधि अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए ईचागढ़ में राजनीति कर रहें है। शैलेन्द्र महतो ने बताया कि लड़की को न्याय दिलाने के लिए डीजीपी, डीआईजी व एसपी से शीघ्र बात करेंगे। कहा कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ से फोन में घटना की जानकारी देकर हिंदू समाज के निर्दोषों को जेल नहीं भेजने का मांग किया।
No comments:
Post a Comment