Jamshedpur (Nagendra) । घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन भले ही बीते विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा,लेकिन सेवा ही लक्ष्य है जिस उद्देश्य के साथ राजनीति में कदम रखा उस दिशा में उनके हौसले आज भी कम नहीं है। रोजाना श्राद्ध व शादी _ विवाह की लेकर उनके जादूगोड़ा कार्यालय में फरियादियों की भीड़ आज भी उमड़ती है।भले ही गरीब परिवार कोई भी विधानसभा से आते हो।
सेवा ही लक्ष्य है इसी अभियान की आगे बढ़ाते हुए बृहस्पतिवार को जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल कार्यालय के समक्ष 14 गरीब परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया।सभी पीड़ित परिवार श्राद्ध व मांगलिक कार्यों के उपयोग हेतु मदद के तौर पर सहयोग की अपेक्षा की थी। इस मौके पर भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन, लखन मुर्मू, रघु टुडू समेत काफी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment