Upgrade Jharkhand News. सिमडेगा ने जेएससीए स्टेडियम में चल रहे अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में धनबाद को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में धनबाद ने पहले खेलते हुए 40.3 ओवर में 120 रन बनाए। आइसा अली ने 37 एवं पुष्पा ने 24 रन बनाया। सिमडेगा की ओर से पिंकी ने 15 रन देकर 5 विकेट लिया। दिव्या ने दो विकेट लिए।
जवाब में सिमडेगा ने चार विकेट पर आसानी से 123 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरूषि ने 36 एवं प्रीति शर्मा ने 51 रन बनाए। धनबाद की ओर से नेहा ने दो विकेट लिया। चाईबासा में खेल ग ए एक अन्य मैच में बोकारो ने जमशेदपुर को पांच विकेट से हराया। इस मैच में जमशेदपुर ने पहले खेलते हुए केवल 99 बनाए । जवाब में बोकारो ने पांच विकेट पर 100 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया।
No comments:
Post a Comment