Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिला के नए प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने संभाला अपना पदभार , अधिवक्ताओं ने किया सम्मानित, Arvind Kumar Pandey, the new Chief District Sessions Judge of East Singhbhum district, took over his charge, was felicitated by advocates,

 


Jamshedpur (Nagendra) । सिविल कोर्ट जमशेदपुर के नए जिला जज अरविंद कुमार पांडेय ने बुधवार को अपना पद भार संभाल लिया है। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज पूर्वी सिंहभूम के नए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार पांडेय को कार्यभार संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनको पुष्पगुच्छ देकर व शाल ओढ़ाकर झारखंड स्टेट बार काउंसिल की तरफ से बधाई दी और आशा व्यक्त किया कि पूर्वी सिंहभूम न्यायपालिका श्री पांडेय के अनुभवी मार्गदर्शन में शानदार इतिहास बनाएंगी और जरूरतमंदों को त्वरित न्याय दिलाने में और भी तेजी से बढ़ कर कार्य करेंगी। जिला जज श्री पांडेय ने श्री शुक्ला का आभार जताया। 


वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शुक्ला के साथ विशेष लोक अभियोजक  जयप्रकाश, स्टेट बार काउंसिल पेंशन योजना कमेटी के सदस्य सिद्धार्थ शंकर दुबे, तथा अधिवक्ता श्रीमती प्रियंका सिंघल ने भी मुलाकात की और नए प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश का स्वागत किया। नए जिला जज का सम्मान करने हेतु जिला बार संघ के महासचिव कुमार राजेश रंजन , उपाध्यक्ष बलाई पांडा उनके साथ कार्यकारिणी सदस्य विनीता मिश्रा , लूसी कछप ,अनंत गोप ,गौरव कुमार पाठक, अभय कुमार सिंह ,आलोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह सभी ने मिलकर नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिवादन किया। 



उसके उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला बार संघ के भवन में आकर अधिवक्ता मनोरंजन दास , दिलीप विश्वास ,रतन चक्रवर्ती के साथ-साथ सभी अधिवक्ताओं से एक-एक कर ग्राउंड फ्लोर , फर्स्ट फ्लोर एवं सेकंड फ्लोर पर जाकर सभी अधिवक्ताओं से मिले और काफी हर्ष महसूस किया। इस मौके पर अधिवक्ता अक्षय कुमार झा , परमजीत श्रीवास्तव, हेमंत कुमार, रमेश प्रसाद ,विजय प्रसाद ,मिथिलेश सिंह, केशव सिंह, अंजन कुमार साहू ,गोपाल शर्मा सहित लगभग 100 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template