Jamshedpur (Nagendra) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा मानगो चौक में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डालसा के पीएलवी नागेन्द्र कुमार, दिलीप जायसवाल एवं जोबा रानी बासके ने लोगों को डालसा के कार्य व उद्देश्य के बारे में बताया और 10 मई को व्यवहार न्यायालय में लगने वाले नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दिया। जागरूकता अभियान में बताया गया कि सस्ता एवं त्वरित न्याय पाने का लोक अदालत एक बेहतर मंच है।
कोर्ट में लंबित चल रहे मामले का यहां समझौता द्वारा निपटारा किया जाता है। लोगों से अपील किया गया कि नेशनल लोक अदालत में आकर अपनी लंबित मामले का निष्पादन करायें तथा समय और पैसा दोनों का बचत करें। इसके अलावा बाल विवाह,बालश्रम, घरेलू हिंसा , ह्यूमन ट्रैफिकिंग, डायन प्रथा , चाइल्ड प्रोटेक्शन आदि कानूनों के बारे में भी जानकारी दिया गया।
No comments:
Post a Comment