Jamshedpur (Nagendra) । विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत कार्यालय मे चले एक दिवसीय बैठक मे झारखंड के सभी जिलों के बजरंगदल कार्यकर्ताओं की एकदिवसीय बैठक संपन्न हुई। देश मे चल रहे विषम देश विरोधी गतिविधियों और परिस्थितियों को देखते हुए बजरंगदल को आतंरिक सुरक्षा और सेवा के तैयार रहने हेतू कार्यकर्ताओं की संख्या को बढाने और एकजुट करने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी थी , जहां बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनरिया की उपस्थिति मे यह बैठक पूर्ण हुआ और सभी जिलों की तरह जमशेदपुर महानगर के बजरंगदल को मजबूत करने हेतू नये कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया।
बजरंगदल मे सुरक्षा प्रमुख- विवेक शर्मा, मिलन प्रमुख- निखिल राज, गो रक्षा प्रमुख - राहूल गोराई, विद्यार्थी प्रमुख - आर्यन तिवारी, बालोप्सना प्रमुख- रिंकू बनर्जी बनाये गये , बैठक मे प्रांत के बजरंग संयोजक रंगनाथ महतो , सह-संयोजक जनार्दन पांडेय और जमशेदपुर बजरंगदल संयोजक चंदन दास स्वयं उपस्थित रहे। उक्त जानकारी बजरंग दल के प्रचार प्रसार विभाग के अधिकारी प्रदीप सिंह से विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
No comments:
Post a Comment