Jamshedpur (Nagendra) । पूर्वी सिंहभूम जिला के पटमदा प्रखंड अंतर्गत ग्राम- गेरुआला, थाना- कमलपुर, अंचल- पटमदा के प्लॉट संख्या 306 खाता संख्या 480 जो कि सरकारी भूमी है, उसपर बिना सरकार से बंदोवस्ती प्राप्त किये हुए विगत नौ वर्षों से इसका औध्योगिक उपयोग करने तथा करोड़ों की सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाने की सूचना प्रकाश में आया है। इस संबंध में भुइंया सिनान पटमदा का रहने वाले एक व्यक्ति गौतम सिंह सरदार ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को लिखित शिकायत पत्र जमा कर कहा है कि उपरोक्त भूमी पर कुल चार क्रेशर उद्योग की स्थापना जिला खनन पदाधिकारी द्वारा इस भूमी के लिए जारी खनिज भंडारण अनुज्ञप्ति के आलोक में की गई है जिसके लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से स्थापना तथा परिचालन सहमती प्राप्त की गई है। स्थापना सहमती के आलोक में राज्य विद्युत निगम ने इनको विद्युत कनेक्शन भी प्रदान किया है।
इन उपक्रमों के द्वारा उपयोग में लाई जा रही इस सरकारी भूमी का मूल्य करोड़ों रुपये है। सरकारी नियम के अनुरूप उद्योगों को सरकारी भूमी की बंदोवस्ती इसके सरकारी मूल्य के भुगतान की शर्त के साथ की जाती है । साथ ही इसके लिए कुल मूल्य का 5% कर के रूप में सालाना भुगतान भी करना पड़ता है। अतः निवेदन है कि इस सूचना की जाँच करने की कृपा की जाए और सही पाए जाने पर इन उपक्रमों से सरकारी राजस्व की वसूली ब्याज के साथ करने की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग किया है।
No comments:
Post a Comment