Jamshedpur (Nagendra) । जिला बार संघ के अधिवक्ताओं के बीच नव वर्ष सह रामनवमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम बार संघ के अध्यक्ष रतीन दास एवं सचिव राजेश रंजन , उपाध्यक्ष बलाई पांडा जी के द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया और भारत माता पूजन एवं आरती अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। न्यायालय परिसर में प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान , महिला अधिवक्ताओं का सम्मान, युवा अधिवक्ताओं का सम्मान , कर्मचारियों का सम्मान अंग वस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने.में सहसंयोजक अखिलेश सिंह राठौड़ ,अमित सिंह एवं दर्जनों अधिवक्ताओं ने सार्थक योगदान दिया। यह जानकारी नव वर्ष कार्यक्रम के संयोजक बलवंत सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
No comments:
Post a Comment