Upgrade Jharkhand News. गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही देशभक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मनोरंजन कबी, सेवानिवृत्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कवि द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अधिवक्ता एनबी सिंहदेव, निदेशक सुब्रतो रॉय, उपाध्यक्ष रिंकू राय, प्रशासक रीमा बनर्जी, सचिव शिप्रा पाल व प्रधानाचार्या किरण चोली समेत विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण की अद्भुत प्रस्तुति से पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो उठा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में एकता, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण के महत्व पर प्रेरणादायक विचार साझा किया।
No comments:
Post a Comment