Jamshedpur (Nagendra) । मां तुझे सलाम संस्था द्वारा पूर्वी सिंहभूम के उपयुक्त को जमशेदपुर प्रखंड का निरीक्षण करने के दौरान ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया कि ब्लॉक परिसर में खास महल प्राथमिक विद्यालय जो कि सरकारी स्कूल है वह अत्यंत पिछड़ा हुआ है या परिसर में रहने के बावजूद भी सुविधा विहीन है और यह इस पंचायत का इकलौता सरकारी स्कूल है उसके बावजूद भी भवन बरसात के दिन में खूब पानी गिरता है।
जिससे छात्र-छात्राओं को और सुविधा होती है इन लोगों का पढ़ाई में बाधा पहुंचती है। इस पंचायत में 5000 से अधिक परिवार रहते हैं और यहां के बच्चे इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस स्कूल को मिडिल स्कूल बना दिया जाए ताकि इस पंचायत के बच्चे दूसरे स्कूल में ना जा सके। वहीं संस्था के अध्यक्ष ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि इस स्कूल को आपके द्वारा गोद ले लिया जाए। वहीं संस्था के लोगों ने उपायुक्त को स्कूल का भी निरीक्षण करवाया गया। ज्ञापन देने में वालों में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान, नंदकिशोर ठाकुर, ललन यादव, राजू, कानू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment