Jamshedpur (Nagendra) । भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो (Anti Corruption Investigation Bureau), सरायकेला-खरसावां (झारखंड) टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय मुख्य सचिव मनीष शरण जी विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में टीम के कुछ नए सदस्यों को पहचान पत्र (I-Card) एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें संगठन में उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। इस बैठक में टीम के कार्यों को अधिक प्रभावशाली और संगठित रूप में आगे बढ़ाने हेतु गहन विचार-विमर्श किया गया।
वहीं राष्ट्रीय मुख्य सचिव मनीष शरण ने टीम के सदस्यों को संगठन के मूल उद्देश्यों के प्रति समर्पित रहकर निष्पक्ष एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने टीम को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सशक्त और सकारात्मक कदम उठाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। इस तरह भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में यह बैठक एक प्रेरणादायक पहल रही, जिससे टीम की कार्यक्षमता में और भी मजबूती आने की उम्मीद है। इस बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मुख्य सचिव मनीष शरण, झारखंड राज्य से एस. के. सिंह (स्टेट हेड), अरविंद कुमार सिंह (स्टेट इंचार्ज), सुजीत कुमार पाठक (स्टेट चीफ सेक्रेटरी) सरायकेला खरसावां जिला से बाबूलाल नाग (जिला प्रमुख), कमलेश ठाकुर (जिला सचिव, पूर्वी सिंहभूम), तथा सरायकेला खरसावां के जिला अधिकारी सुरेश चंद्र महतो , राहुल कुमार, आर्यन कुमार, अंशु सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment