Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. एक्सेल एंटरटेनमेंट की "ग्राउंड ज़ीरो" के लिए इमरान हाशमी ने ली रियल BSF ट्रेनिंग, एक्सपीरियंस किया साझा, Emraan Hashmi took real BSF training for Excel Entertainment's "Ground Zero", shared his experience


  • एक्सेल एंटरटेनमेंट की "ग्राउंड ज़ीरो" के लिए इमरान हाशमी ने की कड़ी ट्रेनिंग, ट्रांसफॉर्मेशन के बाते में को खुलकर बात!

Mumbai (Chirag) एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ग्राउंड जीरो का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है। फिल्म में इमरान हाशमी एक बिलकुल नए और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं, BSF कमांडेंट के रोल में, जो अब तक उनके करियर का सबसे इंटेंस किरदार माना जा रहा है। पिछले 50 सालों में BSF द्वारा की गई सबसे रोमांचक और अहम ऑपरेशन से इंस्पायर्ड इस फिल्म की कहानी रियल इवेंट्स पर आधारित है। एक हाई-स्टेक मिशन, जब ज़िंदगी और ज़मीर दोनों दांव पर होते हैं, ग्राउंड जीरो उसी मोड़ पर खड़ी है। और उस मिशन की कमान संभालते हैं इमरान हाशमी, जो एक्शन और इमोशन दोनों के बीच बैलेंस बनाते नज़र आ रहे हैं।



इमरान, जो अपने करियर में पहली बार एक मिलिट्री अफसर की भूमिका निभा रहे हैं, ने हाल ही में इस अनुभव को लेकर कहा, "एक मिलिट्री अफसर बनना हर एक्टर की ख्वाहिश होती है, मेरी भी थी।" उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने कितनी मेहनत और तैयारी की है। अपने किरदार में असलीपन लाने के लिए इमरान हाशमी ने श्रीनगर में असली BSF जवानों के साथ ग्राउंड ट्रेनिंग ली। उन्होंने बताया, "हम पांच दिन वहां ट्रेनिंग के लिए गए थे। उन्होंने हमें सिखाया कि सलामी कैसे दी जाती है, प्रोटोकॉल कैसे फॉलो करना है, कवर कैसे लेना है, राइफल रीलोड करना और फायर करना कैसे होता है।"



इमरान ने स्क्रीन पर अनुशासन को उतारने की अहमियत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, "एक बेसिक डिसिप्लिन वाली बॉडी लैंग्वेज होनी चाहिए। इसका क्रेडिट मैं श्रीनगर के BSF जवानों को दूंगा। इससे न सिर्फ मेरी परफॉर्मेंस बेहतर हुई, बल्कि बाकी एक्टर्स को भी काफी मदद मिली। हम सिर्फ यूनिफॉर्म पहनकर सेट पर नहीं पहुंचे थे, उस किरदार की गंभीरता और विश्वसनीयता हमारे अंदर उतर चुकी थी।"



एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है ग्राउंड जीरो एक एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देवस्कर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलीस्मन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय। ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template