Upgrade Jharkhand News. रंभा कॉलेज और रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के द्वारा संयुक्त रूप से आज एक सभा का आयोजन किया गया और कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष मारे गए हिंदुस्तानियों के प्रति सहानुभूति प्रदर्शित की गई। सबों ने एक स्वर में इस घटना को अमानवीयता का रूप बताया और इसकी भर्त्सना की। बी एड कॉलेज की आई क्यू ए सी इंचार्ज डॉक्टर गंगा भोला ने कहा कि आज संसार शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में अपने शीर्ष पर है इसके बावजूद धर्म के नाम पर हमला करना एक दुखद घटना है और हमें एक स्वर में इसकी निंदा करनी चाहिए। भावी पीढ़ी को यह प्रयास करना होगा कि हम एकजुट होकर एक दूसरे का साथ देते हुए राष्ट्र की उन्नति में साझेदारी करें।
रंभा कॉलेज के आई क्यू ए सी इंचार्ज डॉक्टर किशन शर्मा ने कहा कि यह घटना भारतीयता पर हमला है। हमारी साझी संस्कृति पर घात है। इसकी पुनरावृत्ति ना हो और सरकार इस दिशा में ठोस निर्णय ले। कॉलेज के सचिव गौरव बचन ने कहा कि हमारे कॉलेज में सभी धर्म और संप्रदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में एकजुट होकर कार्य करते हैं और विद्यार्थीगण शिक्षा प्राप्त करते हैं। उन्हें एकता के सूत्र में बांधना ही शिक्षा का उद्देश्य है ।हम इसी सोच के साथ अपने संस्थान को संचालित करते हैं। इस अवसर पर बीएड और डिग्री के छात्रों के साथ सभी व्याख्यातागण की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment