Guwa (Sandeep Gupta) । गुरुवार को झारखंड मजदूर यूनियन के सदस्य और बीएमएस् व हिंद मजदूर संघ के सदस्यों ने मिलकर साझा रूप से विश्व मजदूर दिवस मनाया। इस दौरान गुवा बाजार स्थित शहीद स्थल के सामने झारखंड मजदूर यूनियन के कार्यालय का भी उद्घाटन समारोह मनाया गया। देशभक्ति गीतों से माहौल गुंजायमान रहा। मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा स्टील विजय टू के झारखंड मजदूर यूनियन अध्यक्ष दीनबंधु पात्रो ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने व मजदूरों के मुलभूत सुविधाओं व हक के लिए आवाज बुलंद करने की बात कही गई। विशिष्ठ अतिथियों में भारतीय मजदूर संघ के समीर पाठक और मुकेश लाल मौजूद रहे वहीं हिंद मजदूर संघ के राकेश सुंडी व अमरनाथ झा ने मजदूरों के हित मे सकारात्मक पहल करने की बात कही। इस दौरान अवसर प्राप्त कर्मी भी भारी संख्या मे मौजूद रहे। मौके पर लालमोहन महतो,हेमराज सोनार,प्रकाश राउत, राजेश गोच्छाईत्, विश्वकेसन महापात्रो, ओलिवर तिर्की, दासो विरुआ, दुर्गा साहु, भवानी शंकर, राकेश दास, सचिन दास, बीर पात्रो एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment