Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. नोआमुंडी टीएमएच में मोबाइल मेडिकल बस एवं सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन, Mobile medical bus and CT scan machine inaugurated at Noamundi TMH


  • टाटा स्टील नोआमुंडी आयरन माइन के सौ साल पूरे होने के अवसर पर समाज को समर्पित

Guwa (Sandeep Gupta) । टाटा स्टील नोआमुंडी आयरन माइन के सौ साल पूरे होने के अवसर पर नोआमुंडी टीएमएच में पूर्ण वातानुकूलित एवं सभी प्रकार के चिकित्सीय सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट (बस) तथा सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन कर चिकित्सा लाभूकों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर नोआमुंडी ओएमक्यू के जीएम अतुल कुमार भटनागर, नोआमुंडी मजदूर यूनियन के महासचिव संजय कुमार दास, अध्यक्ष अनुज कुमार सुंडी तथा अस्पताल के सीएमओ डाॅ धीरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मोबाइल बस में सारी क्लीनिकल सुविधाएं मौजूद हैं जिसमें मरीज के रक्तचाप, रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन, मलेरिया जाँच के अलावा ऑक्सीजन की भी सुविधा उसमें मौजूद है।


मोबाइल मेडिकल यूनिट के पीछे की तरफ व्हीलचेयर मोबिलाइजेशन स्वचालित इकाई भी लगाई गई है, ताकि बहुत बीमार मरीज को आसानी से चढ़ने-उतरने में दिक्कत ना हो। मिनी वर्क स्टेशन में आरामदायक जांच टेबल, बैठने की शानदार व्यवस्था, अच्छी तरह से सुसज्जित शौचालय, बस की बाँयीं ओर एक फोल्डिंग शेड की भी व्यवस्था है ताकि मरीज या परिजन बाहर धूप या बारिश में खड़ा ना रहें। मोबाइल बस को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि सुदूर क्षेत्रों में भी सुगमतापूर्वक आवाजाही में दिक्कत ना हो। इसी अवसर पर, नोआमुंडी टीएमएच की सुविधाओं में एक और इजाफा हुआ और सीटी स्कैन मशीन का भी उद्घाटन किया गया। सिमेंस निर्मित इस मशीन में 128 स्लाइस के साथ सिटी एंजियोग्राफी की सुविधा भी मौजूद है। इस मॉडल में नाॅन इनवेसिव कार्डियक सिटी एंजियो की सुविधा उपलब्ध है ताकि किसी भी हृदय संबंधी और असामान्यताओं का जल्द पता लगाया जा सकेगा जो कि टाटा स्टील कर्मचारियों के लिए एक अहम स्वास्थ्य जांच का हिस्सा होगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template