Guwa (Sandeep Gupta) । टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में आज दिनांक 8 मई 2025, गुरुवार को कूट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन टाटा स्टील, नोवामुंडी के सफल 100 वर्षों के खनन पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया। उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि अवनीश कुमार (मुख्य मीनिंग प्लानिंग पदाधिकारी, नोवामुंडी OMQ) एवं बतौर क्विज मास्टर उदय प्रकाश सिंह (सहायक मैनेजर, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन) उपस्थित थे। क्विज़ में मुख्य रूप से कक्षा 12 के सिद्धांत दास एवं बसमा कौसर ने सर्वाधिक सही उत्तर देकर अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं कक्षा 10 की अदिति सिंह एवं 11 की अंकिता कुमारी के भी अच्छा प्रदर्शन किया। विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि माईनिंग के सफल 100 वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नोवामुंडी पर आधारित कविताओं का वाचन भी किया गया। जिसमें टाटा डी.ए.वी. नोवामुंडी के बच्चों ने शिरकत किया। विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने कहा कि प्रकृति का दोहन ही सही मार्ग है न कि शोषण। अतः टाट स्टील की कार्य पद्धति सराहनीय है। ऐसा न होता तो 100 वर्ष पूरे न हो पाते। टाटा डी.ए.वी. नोवामुंडी सदैव टाटा स्टील के साथ खड़ा रहा है, आगे भी रहेगा।
कार्यक्रम की समाप्ति शांति पाठ, गाकर किया गया। मंच संचालन शिक्षक मानस रंजन मिश्र एवं सचिन चन्द्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अरबिंद ठाकुर ने किया।
No comments:
Post a Comment