Jamshedpur (Nagendra) । भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो सरायकेला खरसावां इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक सभी पदाधिकारियों के साथ 01 मई 2025 (बृहस्पतिवार), संध्या 7:00 बजे, एस-टाइप, आदित्यपुर स्थित कार्यालय में संपन्न किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख बाबूलाल नाग एवं जिला सचिव कमलेश ठाकुर द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला लीगल अधिकारी अजीत सिंह एवं जिला अधिकारी अनिल सिंह को नवीनीकृत पहचान-पत्र (आई.डी. कार्ड) प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।
बैठक में नए सदस्यों का औपचारिक परिचय कराया गया एवं संगठन में उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। संगठन के कार्यों को और अधिक प्रभावशाली, समन्वित एवं संगठित रूप में आगे बढ़ाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों से नए सदस्यों की भर्ती करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी जानकारी दिया गया कि राष्ट्रीय प्रतिनिधि मण्डल 11 मई 2025 को सरायकेला-खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम जिलों में संगठनात्मक समीक्षा हेतु उपस्थित रहेगा। दोनों जिलों के सदस्यों की उपस्थिति में एक दिवसीय बैठक निर्धारित की गई है। उक्त बैठक की विधि-व्यवस्था के लिए यह भी निर्णय लिया गया कि सभी जिला अधिकारीयों तथा प्रत्येक जिला पदाधिकारीयों की सहयोग प्रदान करेंगे।
No comments:
Post a Comment