Jamshedpur (Nagendra) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा 01 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डालसा टीम में शामिल पीएलवी नागेन्द्र कुमार, दिलीप जायसवाल, सुनीता कुमारी , जोबारानी बासके एवं माधवी कुमारी ने साकची में रिक्शा चालक, ठेला चालक, सब्जी बेचने वाले सहित अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी और सरकार द्वारा मजदूर हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
साथ ही श्रम विभाग के तहत असंगठित मजदूरों के निबंधन कराने पर मिलने वाले लाभों के बारे में चर्चा किया गया और आगामी 10 मई को व्यवहार न्यायालय कैम्पस में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
No comments:
Post a Comment