Jamshedpur (Nagendra) । झामुमो नेता विजय ठाकुर एवं वाजीद अली के नेतृत्व मे अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई 2025 को श्रमिक बंधुओं के बीच मे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं की ओर से साड़ी, शट ,पैंट का कपड़ा, गुड़ चूड़ा सत्तू का वितरण किया गया। इस मौके पर झामुमो के अन्य नेताओं में उमर खान , इस्लाम खान, उज्जवल दास, राजू अख्तर, जगदीश पोद्दार, दब्बू खान, मकसूद अंसारी, अतुल पूर्ति, अजय सोरेन, महेश हो , कन्हैया रजक इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment