Jamshedpur (Nagendra) । जागते रहो भारत यात्रा पश्चिम बंगाल के खरगपुर से जमशेदपुर पहुंची, सभी का भव्य स्वागत किया गया। जमशेदपुर में लक्ष्मी नगर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यात्रा संयोजक राजेन्द्र यादव ने कहा कि देश में आए दिन बढ़ रही दुष्कर्म और हत्याओं के विरूद्ध समाज और सरकार को जगाने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है। इनरव्हील क्लब माउंट आबू, ग्रामीण विकास मण्डल हरियाणा और गांधियन सोसायटी ट्रस्ट दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को माउन्ट आबू से शुरू होकर सात जून को दिल्ली में पड़ाव है।
उन्होंने कहा कि जब भी ऐसी वीभत्स घटना होती है और टी वी और अख़बार की ख़बर रहती है समाज क्रोध में कैंडल मार्च का करता है और सरकार कड़े कानून बनाने की बात कहती है। लेकिन जैसे ही यह चर्चा मीडिया से गायब होती है हम भी भूल जाते हैं। इस भूलने की बिमारी के विरूद्ध जागते रहो भारत यात्रा नब्बे दिन में देश के बीस राज्यों में अठारह हजार किलोमीटर तक लोक जागरण अभियान चला रही है। वाहन यात्रा में अलग अलग राज्यों के पांच प्रतिनिधि शामिल हैं। यात्रा शुरू करने से पूर्व देश भर की सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ यात्रा की जानकारी दी गई है। राज्य की स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से पदयात्रा, सम्मेलन, संगोष्ठी, प्रैस कॉन्फ्रेंस जैसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
तीन संस्थाओं द्वारा शुरू यात्रा पचपन दिन में अस्सी से अधिक संस्थाओं का राष्ट्रीय अभियान बन चुका है। सहभागी संस्थाओं से मिल रहे सुझावों के आधार पर यात्रा के बाद दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। यात्री दल का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रिंसिपल प्रियंका सिंह ने कहा कि यात्रा का मुद्दा महत्वपूर्ण नहीं बल्कि संगीन है। इसलिए सबको मिलकर लड़ने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वन्दना बहन ने कहा कि मां होने के नाते अपने से अधिक आज बेटी की चिन्ता सताती है। कार्यक्रम में बब्बन ओझा, उपेन्द्र कुमार और रिजवान अख्तर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment