Jamshedpur (Nagendra) । कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल के बी ब्लॉक का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर जाना न केवल एक दर्दनाक हादसा है, बल्कि यह वर्तमान राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री भरत सिंह ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जिस इमारत में सैकड़ों मरीजों का इलाज होता है, उसका अचानक इस प्रकार ध्वस्त हो जाना यह दर्शाता है कि अस्पताल की संरचनात्मक स्थिति की नियमित जांच नहीं की गई थी। हादसे के वक्त बी ब्लॉक में कई मरीज भर्ती थे, और भवन का हिस्सा गिरते ही अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। यह घटना बताती है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में आमजन का जीवन और स्वास्थ पूरी तरह से उपेक्षित है।
भरत सिंह ने इस संबंध में निम्नलिखित मांगें की हैंः इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो। संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। घायलों को उचित मुआवजा और निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाए। एमजीएम अस्पताल की सभी इमारतों की तत्काल संरचनात्मक जांच की जाए। स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगाने के लिए एक स्वतंत्र निगरानी समिति का गठन हो।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा जनता की आवाज बनकर हर स्तर पर इस मामले को उठाएगी और दोषियों को बख्शने नहीं देगी। यह समय दोष छुपाने का नहीं, जवाबदेही तय करने का है।
No comments:
Post a Comment