Jamshedpur (Nagendra) । आदित्यपुर में टाटा कांड्रा मेन रोड स्थित सुधा डेयरी के पास ट्रैफिक सिग्नल पार करने के जल्दवाजी में एक Lpg ट्रैकर WD11 B360 ने ड्यूटी जा रहा एक बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही Anti Curraption Investigation bureau की टीम केशरी नंदन पांडे डिस्ट्रिक इंचार्ज सरायकेला ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। मृतक की पहचान आदित्यपुर भाटिया बस्ती के निवासी गोपाल मंडल के रूप में पाई गई है। पूछ पाछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार सनी मंदिर की ओर जो रहा बाइक सवार व्यक्ति को Lpg टैंकर ने कुचल दिया और मौके पर ही वाईक सवार।की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं घटनास्थल से टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा। इस घटना की जानकारी शीघ्र आदित्यपुर थाना को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन व शव को अपने कब्जे में लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन की लापरवाही लंबे समय से बनी हुई है और प्रशासन की ओर से यही ढिलाई इस हादसे का एक बड़ा कारण मानी जा रही है। इस दर्दनाक घटना से ACIB की टीम प्रशासन से आग्रह करता है कि मृतक के परिवार को न्याय दिलाए और संबंधित दोषियों के खिलाफ कानूनी करवाही करे। इस बात की जानकारी ब्यूरो के सरायकेला खरसावां जिला प्रमुख बाबूलाल नाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।
No comments:
Post a Comment