Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. द नेचर वाइब रिसोर्ट का डोबो में भव्य उद्घाटन हुआ, The Nature Vibe Resort holds its grand opening in Dobo,



Jamshedpur (Nagendra) । पुडिसिली मोड़, डोबो स्थित  "The Nature Vibe Resort" का भव्य उद्घाटन समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न किया गया। रिसोर्ट के प्रोपराइटर अमित कुमार सिंह एवं दीपक सिंह ने बताया कि यह रिसोर्ट प्रकृति के समीप एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने हेतु तैयार किया गया है, जहाँ मेहमानों को हरियाली, शांति और आधुनिक सुविधाओं का अनूठा संगम मिलेगा। उद्घाटन के इस शुभ अवसर पर गणमान्य अतिथियों, व्यापारिक प्रतिनिधियों और पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति काफी संख्या में रही । रिसोर्ट के उद्घाटन के साथ ही एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद और विशेष आतिथ्य का भी आयोजन किया गया , जिसका मेहमान सहित सभी आगंतुक लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। 


वहीं मौके पर पहुंचे आदित्यपुर नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के वरिष्ठ नेता पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि The Nature Vibe Resort अपनी भव्यता, प्राकृतिक सौंदर्य और अतिथि सत्कार के लिए आने वाले समय में क्षेत्र का प्रमुख पर्यटन केंद्र बनने की ओर अग्रसर होगा। इस रेस्टोरेंट में शादी विवाह, जन्म दिन पार्टी सहित अन्य अवसरों पर आम से खास लोगों के लिए उचित दर पर उपलब्ध रहेगा। 


सुरक्षित और शांत वातावरण में स्थित दलमा के हसीन वादियों का नजारा यहां देखते बनता है ,जो पर्यटकों को यहां अक्सर खींच लायेगा। इस रिसोर्ट में स्विमिंग पूल का भी आगंतुक लोग लुफ़्त उठा पाएंगे। उद्घाटन के मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template