Jamshedpur (Nagendra) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में सुंदरनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मिथुन स्वर्णकार मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय में गठित लीगल लिटरेसी क्लब की छात्राओं के अलावे अन्य कक्षा की छात्राएं मौजूद रही। उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने सर्वप्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकार की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। तत्पश्चात उन्होंने भारतीय संविधान में वर्णित स्वतंत्रता के अधिकारों पर बारी बारी से प्रकाश डाला। डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय संविधान में महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए कई जरूरी प्रावधान किए गए हैं। वहीं नाबालिक बच्चियों के साथ होने वाले लैंगिक अपराध को जघन्य अपराध की श्रेणी में रखते हुए पोक्सो जैसे कड़े कानून बनाए गए हैं।
उन्होंने बच्चियों से निर्भीक होकर समाज में होने वाली बुराइयों का प्रतिकार करने तथा इसकी शिकायत उचित फोरम में करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार कानून का अनुपालन एवं कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर है। जिले के सभी प्रखंड, पंचायत एवं सभी थानों में पारा लीगल वॉलिंटियर्स प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो आम लोगों की समस्याओं के समाधान में सहयोग करते हैं। मौके पर उपस्थित सुंदरनगर थाना के सब इंस्पेक्टर श्री मिथुन स्वर्णकार ने कहा कि पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं सहायता में हमेशा तत्पर रहती है। किसी भी तरह कानून का उल्लंघन होने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने बच्चियों को भरोसा दिलाया कि वे असामाजिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के टोल फ्री नंबर 112 की जानकारी दी।
साथ ही बच्चियों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, नालसा की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 15100 समेत अन्य विभागों के हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया गया। कार्यक्रम समापन के बाद विद्यालय की वार्डन सह प्राचार्य रीना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डालसा के प्रधान सहायक संजय कुमार, पीएलवी अरुण रजक, सुनील पांडे, जयंतो नंदी, सूरज कुमार, चैतन्य नायक, बालेश्वर दास, शिव रजक समेत अन्य मौजूद रहे।
डालसा सचिव को छात्राओं ने भेंट की पेंटिंग्स -कार्यक्रम समाप्ति के बाद विद्यालय की छात्राओं की ओर से बनाई गई आकर्षक पेंटिंग डालसा सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार को भेंट की गई। इस दौरान डालसा सचिव ने विद्यालय के विजिटर बुक में अपना अनुभव साझा किए, छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा हस्ताक्षर किए।
No comments:
Post a Comment