Jamshedpur (Nagendra) । पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर पंचायत के तिलाबनी गांव निवासी धनंजय गोराई की पत्नी पूजा गोराई की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई। अस्पताल का बिल 78000 रुपए बकाया होने की वजह से उसका शव को देने से टीएमएच प्रबंधन ने इनकार कर दिया था। पटमदा-02 के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो की पहल पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने टीएमएच प्रबंधन से बात करके बकाया बिल को माफ करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मौके पर समाजसेवी राजू सामंत व बिंदुवाला महतो आदि मौजूद थे। इस संबंध में जिला पार्षद ने बताया कि पूजा गोराई को प्रसव पीड़ा के बाद डिमना स्थित स्मृति सेवा सदन में सिजेरियन डिलीवरी के बाद स्थिति बिगड़ने पर पहले ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल एवं बाद में गंभीर हालत में बुधवार को टीएमएच में भर्ती कराया गया था। स्मृति सेवा सदन में उसने एक बच्चे को जन्म दिया एवं उसके बाद लगातार स्थिति बिगड़ने की वजह से गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। वर्तमान में नवजात शिशु स्वस्थ है और उसकी देखभाल परिवार के अन्य सदस्य कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment