Jamshedpur (Nagendra) । आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे यातायात पुलिस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जन आंदोलन चला रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह जी के नेतृत्व मे आंदोलन का 7वा दिन जुगस्लाई स्थित वीर कुंवर सिँह चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उक्त अवसर पर हस्ताक्षर अभियान मे समर्थन देने आये सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिँह ने कहा की पुलिस का कार्य क्षेत्र की जनता की सुरक्षा करना है उसकी जिम्मेदारी भी पुलिस की थी, लेकिन पुलिस की कार्यशाली अब सिर्फ ट्रैफ़िक पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करने का कार्य करती हैं, हालात इतने बदलते गए की सारे कागजात के रहते भी अपने जेब भरने के लिए पैसे एठने का कार्य करती हैं।
आजसू पार्टी ने जनमत प्राप्त करने का कार्य कर रही हैं। जो इस शहर मे एक मिशाल पेश कर रहे हैं, क्योंकि और कोई पार्टी होती तो ऐसे विषय पर आवाज हि नहीं उठाते, और उठाते तो हंगामा करते, लेकिन आजसू ने जनमत प्राप्त कर लोगो से हस्ताक्षर युक्त अभियान कर माध्यम से लोगो के विचार क़ो संग्रह कर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री तक मैसेज पहुंचने का कार्य करेंगी इसका मई समर्थन करता हु और जरूरत पड़े तो आजसू के आंदोलन के साथ खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने कहा की आजसू ने जनता से जुड़े विषयो के साथ जनमत प्राप्त करने के साथ आंदोलन रुकेगा नहीं, क्योंकि इनके मनमर्जी और अमानवीय कृत्य के साथ साथ लोगो से अपराधियों की तरह बर्ताव कर मोटी रकम वसूलने का कार्य करते हैं समर्थन देने वाले सभी का आभार व्यक्त करते हुए आजसू पार्टी का आंदोलन निरंतर आगे जारी रखने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने कस कार्य करेंगे।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, भाजपा नेता नरेंद्र सिँह भाटिया, अरुप मल्लिक,चन्द्रेश्वर पांडेय, अजय सिँह बब्बू, शैलंन्द्र सिन्हा, संतोष सिँह, आनंदी ओझा, संगीता कुमारी, सुधीर सिँह, मुद्रिका सिँह, स्वरूप मल्लिक, ललित सिंह, मुना कुमार, समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment