Jamshedpur (Nagendra) । आग जलाकर तपिश देकर सोए हुए जिम्मेदार अधिकारियों को जगाने का हुआ प्रयास । स्थिति नहीं सुधरी तो उपायुक्त के आवास पर मानगो नगर निगम के छत्तीस वॉर्ड के छत्तीस मटका को फोड़ होगा प्रदर्शन उक्त बात भाजपा के पूर्व नेता व मानगो के समाजसेवी विकास सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि मानसून दस्तक दे रहा है गर्मी समाप्ती की ओर है उसके बावजूद मानगो में पानी की किल्लत भरी समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। मानगों में बनाए गए सभी छत्तीस वार्ड के लोग बुंद बुंद पानी के लिए भटक और तरस रहे हैं। लोगों को बड़ी उम्मीद थी की दो नए मोटर खरीदने के लिए विधानसभा में प्रश्न दागा गया है। यूको बैंक के बगल में नई टंकी का उद्घाटन भी किया गया है जिससे शायद पानी की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगा, लेकिन स्थिति सुधरने के बजाए दिन पर दिन और बिगड़ते चली जा रही है। जिम्मेदार अधिकारी नींद में सोए हुए हैं कैसे लोगों को शुद्ध स्वच्छ पानी उनके निजी कार्य के लिए मिले इसकी चिंता किसी को नहीं है।
मानगो के लोग पुरे सप्ताह भर स्नान नहीं करते हैं पानी ढोने और खरीदने के कारण लोगों का रोजगार छूट गया है । स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या का समाधान नहीं होता देख समस्या की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया। विकास सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ पेयजल स्वच्छता विभाग के जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में टायर से आग जलाकर तपिश देकर सोए हुए अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे विकास सिंह ने बताया कि पुरे मानगो के लोग इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से छटपटा रहे हैं। लोगों का स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा दो नए मोटर खरीदने के साथ-साथ नई टंकी के उद्घाटन वाले बात पर भरोसा टूट गया है। मानगो का पूरा इलाका जहां रोज कमाने खाने वाले लोग अधिकांश संख्या में रहते हैं वह अपने रोजी रोजगार छोड़कर दिन भर पानी का जुगाड़ में लगे रहते हैं।
विकास सिंह ने कहा कि आग की तपिश देना एक सांकेतिक कार्यक्रम है स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के आवास पर मानगो नगर के अंतर्गत पड़ने वाले कुल छत्तीस वार्ड के प्रतिनिधियों के साथ छत्तीस मिट्टी के मटके को फोड़कर प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा, शिव साहू, पंकज गुप्ता, सुजीत पाण्डे,मधुगुल अंसारी, वीरेंद्र कुमार, मोहम्मद सबीर हुसैन, विजय ठाकुर, अतानु हजारे,संजय सिंह,पंकज कुमार,संजय कुमार सिंह, डॉ एन के सिन्हा, शिव ठाकुर, वीरेंद्र साहू, दुर्गा दत्ता, विजय महतो सहित सैकड़ो लोग उपस्थित है।
No comments:
Post a Comment