Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa गुवा खदान में 14 जुलाई से अनिश्चितकालीन बंदी का ऐलान, सारंडा विकास समिति का सेल प्रबंधन पर तीखा हमला, Indefinite shutdown announced in Guwa mine from July 14, Saranda Vikas Samiti's scathing attack on SAIL management

 


Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा स्थित सेल की खदान में स्थानीय युवाओं से रोजगार छीनने और वादाखिलाफी के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। सारंडा विकास समिति, जामकुंडिया-दुईया और गंगदा पंचायत के नेतृत्व में कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने 14 जुलाई से गुवा खदान में अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा कर दी है। बंदी सुबह 6 बजे से शुरू होगी। ये निर्णय समिति के अध्यक्ष एवं गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल के नेतृत्व में लिए गए ग्रामसभा में लिया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर सेल गुवा प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। मुखिया सुखराम सांडिल ने कहा कि गुवा प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में सीएसआर गांवों के 60 बेरोजगार युवकों को रोजगार देने और गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास का वादा किया गया था।



पहले चरण में 20 युवकों को अस्थायी तौर पर ठेका मजदूर के रूप में खदान में काम मिला। पर बकाया 40 युवकों को नजरअंदाज कर दिया गया। अब तो हाल यह हो गया कि पहले से काम कर रहे 20 मजदूरों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सुखराम सांडिल ने कहा कि गांव के युवकों को काम देने के नाम पर जो रोजगार दिया गया था, उसमें भी ठेकेदारों द्वारा जमकर शोषण किया गया। कम मजदूरी, अधिक काम और बुनियादी सुरक्षा की कमी के बावजूद ग्रामीणों ने चुपचाप काम किया,क्योंकि उन्हें लगा कि जीवन में पहली बार रोजी-रोटी का कोई जरिया मिला है। लेकिन अब प्रबंधन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बिना कोई ठोस कारण बताए सभी मजदूरों को बाहर कर दिया। इससे गांवों में भारी नाराजगी और असंतोष है। गंगदा पंचायत के अंतर्गत आने वाली सेल की चिड़िया खदान पर भी ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चिड़िया खदान ने अपने सीएसआर दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। न तो किसी गांव में विकास कार्य हुए, न ही एक भी युवक को रोजगार मिला। इसलिए अब ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया है। दोहरी नीति, झूठे वादे और रोजगार छिनने की साजिश के खिलाफ जनता सड़क पर उतरने को मजबूर हो गई है। 



सारंडा विकास समिति और ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि 14 जुलाई से सेल गुवा खदान में अनिश्चितकालीन बंदी शुरू की जाएगी और अगर कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी। गांव-गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है और ग्रामीणों को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया है। सैकड़ों ग्रामीणों, युवाओं, महिला समूहों और पंचायत प्रतिनिधियों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक 60 युवकों को रोजगार नहीं मिलता जब तक सीएसआर के तहत गांवों में सड़कों, स्कूलों, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं नहीं दी जातीं तब तक खदान में काम नहीं होगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template