Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सैम्संग टेक्निकल स्कूल वाराणसी में एक साथ चल रहे राचा के तीन और सीएनसी के एक बैच , कोर्स के बढ़ते डिमांड को देखते हुए शीघ्र प्रारंभ होंगे और बैच - आशुतोष कुमार Three batches of Racha and one batch of CNC are running simultaneously at Samsung Technical School Varanasi. More batches will start soon in view of the increasing demand of the courses - Ashutosh Kumar


Jamshedpur (Nagendra) । इंडो डैनिस टूल रूम जमशेदपुर के एक्सटेंशन सेंटर सैम्संग टेक्निकल स्कूल वाराणसी में एक कार्यक्रम का आयोजन कर संस्थान में चलाए जा रहे कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि तकनीकी कोर्सों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पिछले अप्रैल माह से अब तक राचा के तीन बैच तथा सीएनसी के एक बैच का संचालन हो रहा है। इतना ही नहीं बच्चों के बेहतर प्लेसमेंट के लिए आईडीटीआर के प्लेसमेंट इंचार्ज सुमीत सिंह को निर्देश भी दिया जा चुका है। श्री आशुतोष ने बताया कि वर्तमान में आईडीटीआर के नए जीएम इंचार्ज एल राजाशेखर के दिशा निर्देश पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आईडीटीआर लक्की है कि हमें एल राजाशेखर सर के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है। हमें इस मौका का फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने बताया के वर्ष 2014 में सैंम्संग के साथ मिलकर वाराणसी में सैम्संग टेक्निकल स्कूल की शुरूआत की गई थी। सैम्संग टेक्निकल स्कूल वाराणसी में काम कर रहे कर्मचारियों एवं फैकेल्टी के कामों की उन्होंने सराहना की। 



कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार भाटिया ने आशुतोष कुमार का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षुओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 6 माह का समय इन प्रशिक्षुओं के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि विरेन्द्र राणा ने भी प्रशिक्षुओं के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए संस्थान और भी नई-नई तकनीकी  कोर्स चलाने की अपील की। इस अवसर पर संस्थान के अजमेर, राज किरण ,संगीता ,रामसागर ,विकास ठाकूर के अतिरिक्त अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी समेत काफी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template