Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur.चैंबर भवन में एक दिन एमएसएमई के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, A grand one day program in the name of MSME was organized in the Chamber Bhawan

 


Jamshedpur (Nagendra) । देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के योगदान को समर्पित “ICAI MSME महोत्सव” का आयोजन आज सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ICAI की MSME एवं स्टार्टअप समिति द्वारा किया गया, जिसकी मेज़बानी CIRC की जमशेदपुर शाखा ने की। इस वर्ष महोत्सव की थीम रही — “एक दिन MSME के नाम”, जिसके अंतर्गत MSME सेक्टर की चुनौतियों, डिजिटल परिवर्तन, अनुपालन की भूमिका और MSME के लिए वर्चुअल CFO की अवधारणा पर गहन चर्चा हुई।


कार्यक्रम का शुभारंभ ICAI जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष CA कौशलेंद्र दास द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुआ। वहीं मौके पर CA कौशलेंद्र दास ने कहा कि “भारतीय अर्थव्यवस्था में MSME सेक्टर की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह न केवल रोजगार उत्पन्न करता है, बल्कि नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त आधार है। ऐसे में इस सेक्टर को मज़बूत करना समय की मांग है।” उन्होंने आगे बताया कि “MSME क्षेत्र को समर्थन देने की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ICAI द्वारा देशभर की 177 शाखाओं में एक साथ MSME Day मनाया जा रहा है, जिसमें यह जमशेदपुर आयोजन एक अहम कड़ी है।” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद बिद्युत बरन महतो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। वहीं सांसद बिद्युत बरन महतो ने अपने विचार रखते हुए कहा कि“MSME देश के युवाओं और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अवसरों का केंद्र है। ऐसे आयोजनों से उद्यमिता को नई दिशा मिलती है। 


मैं ICAI जमशेदपुर शाखा को इस सराहनीय पहल के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। वहीं विशेष अतिथि के रूप में SCCI अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। विजय आनंद मूनका ने कहा कि “आज का MSME महोत्सव उद्योग एवं पेशेवरों को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। डिजिटल परिवर्तन और अनुपालन जैसे विषयों पर ऐसे संवाद बहुत आवश्यक हैं। SCCI इस दिशा में ICAI के प्रयासों में हर संभव सहयोग करेगा।”


कार्यक्रम में चर्चा के मुख्य विषय निम्न रहा :  • MSME में डिजिटल परिवर्तन (Digital Transformation in MSME) - वक्ता सीए सौरभ अग्रवाल ।

* Startup की सफलता में अनुपालन की भूमिका (How Compliance Determines Startup Survival) - वक्ता सीए सुभेंदु अग्रवाल ।

* MSME के लिए वर्चुअल CFOs की अवधारणा (Virtual CFOs for MSMEs) - वक्ता सीए ऋषि अरोड़ा ।

इस महोत्सव के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों के लिए कई सहायता डेस्क (Helpdesks) भी लगाए गए, जिनमें :

* SIDBI सहायता डेस्क – वित्तीय योजनाओं की जानकारी ।

* NSIC डेस्क – सरकारी योजनाओं और प्रोत्साहनों की जानकारी।

* Axis Bank एवं Union Bank सहायता डेस्क – MSME के लिए ऋण, डिजिटल बैंकिंग समाधान।

* Udyam पंजीकरण सहायता केंद्र – व्यवसायों को Udyam में रजिस्ट्रेशन हेतु सहायता।

* Subsidy Desk – विभिन्न सरकारी सब्सिडी योजनाओं की जानकारी व मार्गदर्शन। इन हेल्पडेस्क्स पर बड़ी संख्या में MSME प्रतिनिधियों ने मार्गदर्शन प्राप्त की और सफलता में जमशेदपुर शाखा की टीम की भूमिका सराहनीय रही, जिसमे कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्ण रूप से सीए ऋषि अरोड़ा द्वारा किया गया एवीएम संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन, समन्वय एवं प्रबंधन सीए चेतन अग्रवाल एवं सीए आनंद कुमार अग्रवाल, सीए योगेश शर्मा, सीए मुकुंद केडिया द्वारा किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template