Jamshedpur (Nagendra) । गोलमुरी स्थित सर्कस मैदान में जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास ने कोलकाता की सुप्रसिद्ध रोलेक्स सर्कस का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सर्कस धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहा है। पूर्व में सर्कस का बड़े पैमाने पर आयोजन होता था और क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलता था। विधायक पूर्णिमा दास ने कहा कि क्षेत्र की जनता भी जानती है कि सर्कस धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहा है। टीवी और मोबाईल पर मनोरंजन के रूप में लोग लगे रहते हैं। चूंकि सर्कस में विभिन्न तरह के कलाओं का समावेश रहता है और सभी कलाकार अपनी अपनी कलाओं का उमदा प्रदर्शन करते हैं। इसलिए सर्कस के विकास व उसे आगे बढाने के लिए सरकार को भी इस दिशा में कुछ सकारात्मक पहल करनी चाहिए। सर्कस देखने से किसी के चेहरे पर हंसी आती है और किसी को रोजगार भी प्राप्त होता है। टीवी और मोबाईल से बेहतर मनोरंजन का साधन सर्कस है जिसे बचाने के लिए सरकार को सार्थक पहल करने की जरूरत है।
श्रीमती दास ने कहा कि सर्कस में सुरक्षा के दृष्टि से व्यापक इंतजाम करने की जरूरत है और लाइटों को बढाने की आवश्यकता है । वहीं सर्कस के मैनेजर आर के सिंह ने कहा कि सर्कस परिसर में अगनिशामन यंत्र की भरपूर व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि सर्कस में करीब 80 कर्मचारी कार्यरत हैं ,जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभावान कलाकार भी शामिल हैं। मैनेजर ने बताया कि जमशेदपुर में यह सर्कस एक महीने रहेगी और जनता के भीड़ को देखते हुए आगे बढाने पर भी विचार किया जा सकता है। सर्कस तीन शो में चलेगा जिसका समय दोपहर 01 बजे से , शाम 04 बजे से और संध्या 07 बजे से निर्धारित है। टिकट की बुकिंग एडवांस में भी किया जाएगा। टिकट का दर 100 रुपया, 150 और 200 रुपया है। उन्होंने कहा कि सर्कस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सर्कस के उद्घाटन कार्यक्रम के दिन आम जनमानस की काफी भीड़ रही। सर्कस के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए, जिसे देखकर दर्शक गण काफी आनंदित हुए।
No comments:
Post a Comment