Jamshedpur (Nagendra) । रोटरी स्टील सिटी की टीम साकची स्थित सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को तीन नल वाले पेयजल स्टेशन, 80 लीटर के ठंडे पेयजल कियोस्क का उद्घाटन किया, 100 लीटर क्षमता वाले 10 डस्टबिन और 10 पौधे भी दान किए। समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, प्रधान न्यायधीश कुटुंब न्यायालय अजीत कुमार सिंह , प्रथम जिला एवं सत्र न्यायधीश विमलेश कुमार सहाय सहित अन्य न्यायायिक पदाधिकारी एवं प्रभारी डालसा सचिव तथा जिला बार संघ के सचिव कुमार राजेश रंजन एवं कोर्ट स्टाप व पीएलवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इनके अलावा रोटरी क्लब स्टील सिटी की ओर से श्री जिला गवर्नर आरटीएन बिपिन चाचान, प्रथम महिला आरटीएन शिल्पी चाचान , आरटीएन दीपक डोकानिया, अध्यक्ष आरटीएन शिवानी गोयल, सचिव आरटीएन डॉ. प्रियंका सिंह, आर्किटेक्ट नलिन गोयल, आरटीएन मंजू भामरा और अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment