डी.ए.बी.नोवामंडी, पश्चिमी सिंघभूम 24जुलाई,2025 :
Guwa (Sandeep Gupta) टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी में ‘डी.ए.वी. क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स बैडमिंटन और बास्केटबॉल प्रतियोगिता’ का आयोजन 22 तथा 23 जुलाई को किया गया। इस समारोह का मुख्य अतिथि श्री डी. विजयेंद्र, चीफ टाटा स्टील नोवामुंडी के द्वारा औपचारिक रूप से वैदिक मंत्र के साथ दीप प्रज्वलित कर टाटा स्टील स्पोर्ट्स कंपलेक्स में उद्घाटन किया गया। इस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में श्री अमन कुमार निराला, प्राचार्य जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल ,जमशेदपुर उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में श्री विवेकानंद घोष ,प्राचार्य डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, झींकपानी जिन्होंने डी.ए.वी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के द्वारा इस प्रतियोगिता का निरीक्षक के रूप में नियुक्त किए गए थे भी उपस्थित थे। इस समारोह में अन्य अतिथियों में श्री निशार अहमद, समाजसेवी, खेल प्रोत्साहक और जाने माने शिक्यादित उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता का शुरुआत मे अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शाल, मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
पूरे झारखंड से विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभावान प्रतिभागी अपने खेल प्रशिक्षक और विद्यालय का झंडा के साथ मार्च पास्ट किया। इस डी . ए.वी. स्पोर्ट्स बैडमिंटन और बास्केटबॉल प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह में डी. ए.वी. बिष्टुपुर ,डी.ए.वी. NITकैंपस आदित्यपुर , डी.ए. वी. बहरागोड़ा, डी. ए.वी. बुंडू , डी.ए.वी. चाईबासा , डी.ए.वी. झींकपानी, डी.ए.वी. नोवामुंडी, डी.ए.वी. गुवा एवं डी .ए.वी. चिड़िया से करीबन 125 प्रतिभागी अपना प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए उपस्थित थे। उनका रहना और खाने का व्यवस्था टाटा स्टील नोवामुंडी प्रांगण में सुचारू रूप से व्यवस्था किया गया था।
प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय के बच्चे, अभिभावक टाटा स्टील प्रांगण में रहने वाले कार्यरत कर्मचारी, शिक्षक- शिक्षिका, खेल प्रेमी ,पत्रकार बंधु समेत विशाल दर्शक उपस्थित थे।विद्यालय के बच्चों के द्वारा खेल से संबंधित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां ने अतिथियों का तहे दिल से स्वागत किया और अतिथियों का उपस्थिति से बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी को विद्यालय परिवार के तरफ से विशेष धन्यवाद किया । प्राचार्य अपने भाषण में खेल के महत्व के बारे में प्रकाश डाले।खेल बच्चों को अनुशासन सिखाता है, बच्चों के मस्तिस्क में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता हैं,जीवन जीने का कला सिखाता है, संपूर्ण सफलता की ओर रास्ता दिखाता है। खेल में जीतने से अपना मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही साथ हार से भी बहुत कुछ सिखा जा सकता है। बच्चों को खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए और खेल का आनंद लेना चाहिए । विरोधी खिलाड़ी और उनका खेल का सम्मान करना चाहिए ये संदेश हर उपस्थित खिलाड़ी को उन्होंने दिया।इसके उपरांत विद्यालय का खेल कप्तान ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाया। मुख्य अतिथि ने डी. ए.वी स्पोर्ट्स झंडा फहराया। प्रतिभागियों को आशीवार्द के रूप में उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि खेल हमारे जीवन को संतुलित,संयमित एवं अनुशासित बनाने के लिए आवश्यक है। बच्चे खेल के तहत जीवन के हर पहलू को समझे और आम जिंदगी में खेल की कुशलता को प्रयोग करके सार्थक और खुशहाल जिंदगी जीएं। अंत में उन्होंने डी.ए.वी स्पोर्ट्स आगाज का उद्घोषणा किया ।
बालक और बालिका प्रतिभागियों के बिच मे दो अलग अलग वर्ग में अंडर-14, अंडर -17 और अंडर -19 तीनों स्तर का मैच खेला गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में डी.ए. वी. अंडर-14 एवं 17- बालक वर्ग में चाईबासा ने डी.ए.वी चिड़िया को हराकर विजय हासिल की। बैडमिंटन बालिका वर्ग में अंडर-14 बिष्टुपुर तथा अंडर-17 में चाईबासा ने जीत हासिल की। डी.ए. वी. बिष्टुपुर ने बास्केटबॉल अंडर-19 (बालक वर्ग)में डी.ए.वी. NIT को 11(ग्यारह अंकों)से हराकर विजय हासिल की । अंडर-17 बैडमिंटन में डी.ए.वी चाईबासा ने डी.ए.वी. चिरिया को हराकर जीत हासिल किया। इसके उपरान्त जितने वाले बचें राज्य स्तर प्रतियोगीता मे भाग लेंगे।
नोवामुंडी के में इस तरह का उच्च गुणवत्तापूर्ण खेल प्रतियोगिता का आयोजन हमेशा देखने को मिलता है । उसमें टाटा डी.ए.वी. नोवामुंडी की भागेदारी खेल इतिहास के पन्नो में हमेशा याद किया जाएगा। जैसे कि हर आगाज का अंत होना निश्चिंत है।हर यात्रा के अंत में सफतला और असफलता जीवन का सत्य है । ये सचाई हे की हर सफल इंसान पुरस्कार से प्रेरित होता है और असफल व्यक्ति को अपने गलती से सिख मिलती है और आगे बढ़ने के लिए ऊर्जा भी मिलती है । इस प्रतियोगिता का अंतिम चरण में समापन उत्सव समारोह का परिकल्पना किया गया था।
समापन उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप मे डॉक्टर बी.एन. मिश्रा, चीफ सर्जन टाटा मुख्य चिकित्सालय, नोवामुंडी उपस्थित थे। सम्मानित अतिथि के रुप मे श्री संदीप केशरवानी,यूनिट हेड, टाटा स्टील फाउंडेशन, नोवामुंडी बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।इस समारोह को चार चांद लगाने के लिए जानें माने वक्ता ,अच्छे व्यक्तित्व के धनी और प्रेरणा के श्रोत डॉक्टर उमंग भारद्वाज उपस्थित थे। श्री प्रशांत कुमार भुइयां, प्राचार्य टाटा डी.ए.वी. नोवामुंडी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और मोमेंटो के साथ स्वागत किया।उसके उपरांत स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि और विशेष अतिथि बारी बारी में जीतने वाले टीम को और व्यतिगत वर्ग में जीतने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल पहनाए। रनरस ऑफ टीम और व्यक्तिगत वर्ग में द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर बी.न. मिश्रा इस मौके पर बच्चों को संबोधित किया । उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी और खेल को सीढ़ी बनाके जीवन में सफल होने के लिए हमेशा प्रयत्न करने को कहा। सम्मानित अतिथि संदीप केशरवानी खेल कैसे हमारे जीवन में जरूरी है ये बात बहुत सरलता के साथ प्रतिभागियों को समझाए। विशेष अतिथि, डॉक्टर उमंग भारद्वाज प्रतिभागियोंको , अभिभावक और बच्चों को खेल का विशेषता के बारे में बताया। खेल हमें एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए खुराक देता है साथ ही साथ हमारा तय किया गया आयाम तक पहुंचाने में मदद करता है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मानस रंजन मिश्रा ने अतिथि, प्रतिभागी, प्रशिक्षक, अभिभावक टूर्नामेंट संचालन करनेवाले ऑफिशल्स और दर्शक दीघा को धन्यवाद किया।
प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां ने अपने धन्यवाद ज्ञापन भाषण में टाटा स्टील मैनेजमेंट, नोवामुंडी को आधारभूत संरचना और सहायता के लिए निष्ठा पूर्वक धन्यवाद किया। टाटा स्टील नोवामुंडी, माइनस डिवीजन महाप्रबंधक अतुल भटनागर जी का तहे दिल से धन्यवाद किया। साथ ही साथ मुख्य अतिथि डी. विजयेंद्र (चीफ़ नोवामंडी) को उनका सहायता और बहुमूल्य समय देने के लिए डी.ए. वी. मैनेजमेंट की तरफ से विशेष रूप से धन्यवाद किया। इसके साथ निशिकांत सिंह जी , सीनियर मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) , श्रीधर मैनेजर ( टाऊन प्लानिंग), उदय कुमार सिंह मैनेजर (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन), प्रशांत कुमार सीनियर मैनेजर (HRBP) एवं अन्य टाटा स्टील परिवार सदस्यों का धन्यवाद किया। उपस्थित अतिथि, प्रतिभागी, बच्चे, अभिभावक, पत्रकार बंधुओं का भी धन्यवाद किया।
अंत में इस समारोह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी विद्यालय परिवार सदस्यों का विशेषकर शिक्षकगण जिनका मेहनत, समर्पण , योजना, सुसंचालन,लगन और परिश्रम के वजह से ये कार्यक्रम सफल हुआ उन सबको धन्यवाद किया। बाद मे नियमानुसार डी.ए.वी. स्पोर्ट्स ध्वज को विद्यालय खेल शिक्षक हर्ष धनवार के सहायता से नीचे उतार कर विधिवत तरीके से मुख्य अतिथि प्राचार्य जी को सौंपा और इसी के साथ मुख्य अतिथि डी.ए.वी. स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल बैडमिंटन और बास्केटबॉल प्रतियोगिता समापन का उद्घोषणा की। उपस्थित अतिथि,प्रतिभागी और दर्शकों ने राष्ट्रगान के साथ डी.ए.वी. स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल बैडमिंटन और बास्केटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया।
No comments:
Post a Comment