Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव में रहने वाले देवेन बागे की 16 वर्षीय लड़की माधुरी बागे को एक जहरीला सांप ने डंस लिया, घर वालों ने उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के संबंध में उसके परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम को नुईया गांव से सटे जंगल में पत्ता तोड़ने गई थी। पास्ता तोड़ने के क्रम में पेड़ पर हरे रंग का सांप ने उसके दाहिने हाथों पर डंस लिया। तुरंत ही वही पत्ता को छोड़कर घर की ओर भाग अपने माता-पिता को अपने साथ घटी घटना को बताया।
उसके माता-पिता ने तुरंत ही गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी इलाज कर खतरे से बाहर बताया। इस संबंध में गुवा सेल अस्पताल के डॉक्टर बिप्लब दास ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि अभी बारिश के दिनों में या घर के आसपास उगी झाड़ियां को साफ सुथरा रखें। साथ ही घर के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें। जिससे विषैला जीव घर के अंदर ना जा सके। अपनी चारों ओर देखकर चले, साथ ही बारिश के दिनों में भीगने से बचे।
No comments:
Post a Comment