Guwa (Sandeep Gupta) । सीआईएसएफ यूनिट, गुवा में अग्नि सुरक्षा जागरूकता के तहत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व रवि रंजन सिंह, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ ने किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने अग्निशामकों के विभिन्न प्रकारों जैसे ड्राई पाउडर, फोम, CO₂ और वाटर बेस्ड अग्निशामकों के कार्यप्रणाली व उचित उपयोग की जानकारी बेहद सरल और व्यावहारिक ढंग से दी। सत्र के अंत में उप कमांडेंट श्री सिंह ने अग्निशमन उपकरणों के उपयोग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी कराया। इस अभ्यास में सभी सीआईएसएफ के उपस्थित कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अग्निशमन तकनीकों को व्यवहार में उतारने का अभ्यास किया।
इस दौरान रवि रंजन सिंह ने बताया कि अग्निकांड जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और सही उपकरणों का प्रयोग जानना प्रत्येक सुरक्षाकर्मी के लिए अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण जवानों की प्रतिक्रिया क्षमता और सुरक्षा दक्षता को और सुदृढ़ बनाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य केवल तकनीकी जानकारी देना नहीं था, बल्कि सुरक्षा के प्रति सजगता और तत्परता की भावना को मजबूत करना था। सीआईएसएफ यूनिट गुवा में आयोजित यह प्रशिक्षण न सिर्फ एक अनिवार्य व्यायाम, बल्कि जीवनरक्षक अभ्यास के रूप में देखा गया।
No comments:
Post a Comment