Guwa (Sandeep Gupta) । 9 जुलाई को पूरे भारत देश में मजदूर किसानों के उपर हो रहे गलत नीतियों के विरोध देशव्यापी हड़ताल जारी है। 9 जुलाई 2025 का देशव्यापी हड़ताल को झारखंड जेनरल कामगार यूनियन 144/07 समर्थन करते हुए जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में पश्चिम सिंहभूम जिला में मजदूर के साथ शोषण के विरुद्ध देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन जिला के पोस्ट ऑफिस चौक में किया गया। पुतला दहन के क्रम मानसिंह तिरिया ने कहा हमारे पास लोहा पत्थर के खदान है और यहां के मजदूरों का भविष्य अंधकार में है। यहां पर टाटा, रुंगटा, सेल,साह ब्रदर्स, उषा मार्टिन आदि कंपनियों ने आजादी से पूर्व आयरन ओर उत्खनन का कर रहे हैं, लेकिन आज भी समान काम समान वेतन, कैजुअल मजदूर को स्थाई नौकरी 240 दिन के बाद स्थाई नौकरी, प्राइवेट से सरकारी प्रतिष्ठानों में नौकरी का अवसर खत्म करते हुए आउटसोर्सिंग से कार्य करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
आज देश की मेहनत काश जनता देसी- विदेशी पूंजीपति की गुलामी में बुरी तरह पीस रहे हैं और तबाही की मार झेल रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार से लेकर राज्य के सरकार हैं धड़ल्ले से मजदूर विरोधी नीतियां बना कर और ठोक रही है। सरकारी सार्वजनिक संस्थाओं के निजीकरण छटनी, बंदी, फिक्स टर्म, ठेकाकरण, वेतन कटौती, यूनियन अधिकारों पर हमले से लेकर महंगाई बेरोजगारी और तमाम असुरक्षित रोजगार ने मजदूरों की जिंदगी को और कठिन बना दिया।
किसानों की बीच समतुल्यता मूल्य भी का दाम नहीं मिल रही है। इस देशव्यापी बंदी के समर्थन में यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील गगराई, जिला सचिव चुम्बरू पिंगुवा, हाटगमहरिया प्रखंड प्रभारी सुनील लागुरी, मदन सिंकू, नरसिंह पूर्ति, लुकना पूर्ति, लक्ष्मण बालमुचू, बबलू हेंब्रम, सोमा हाइबुरु, माझी बानसिंह, कृष्ण बिरुआ आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment