Guwa (Sandeep Gupta) । मुहर्रम पर्व को लेकर आज बुधवार शाम 5 बजे गुवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के दिशा निर्देशन में तथा बीडीओ पप्पू रजक की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का संचालन गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने किया। बैठक में मुहर्रम पर्व को लेकर शांतिपूर्ण मनाने के लिए कानून-व्यवस्था संधारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि मुहर्रम पर्व आगामी 6 जुलाई रविवार को है।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मुस्लिम समुदाय के लोगों एवं गणमान्य लोगों से आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की गई। साथ ही मुहर्रम का पर्व पूर्व की भांति सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में मानने का निर्णय लिया। इस मौके पर नाजीर खान, पीएलभी दिल बहादुर, जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी, सलीम कुरैशी, पंचायत समिति सदस्य भादों टोप्पो, सुमित्रा पूर्ति, जानों चातर,उप मुखिया सुनीता समद,राजु गोप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment