Guwa (Sandeep Gupta) । बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के महामंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर दूबे के आकस्मिक निधन से मजदूरों में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन कार्यालय में उपाध्यक्ष श्री दिलबाग सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा से पूर्व दिलबाग सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उसे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह हम सभी के लिए बहुत दुखद खबर है कि हमारे इंटक परिवार के अभिभावक, मज़दूरों के मसीहा और सबके प्रिय नेता स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे अब हमारे बीच नही रहे।
उनके निधन से न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे इंटक परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस दे। स्वर्गीय दुबे एक महान नेता थे, जिन्होंने हमेशा समाज के हित में काम किया। उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में हमने हमेशा प्रेरणा पाई है। हम उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए हमेशा मज़दूर हित मे कार्य करते रहेंगे और उनके सपनों को साकार करने का प्रयास करेंगे । दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हैं। इस दौरान मौके पर विश्वजीत तांती, मंगलू साहू,अनूप नाग,कमलजीत सिंह,गुरुचरण, शंभू पूर्ती मुकुंद बोसा, रामनाथ गोस्वामी,मार्शल , दीनबंधु,आकाश साहू, विनय पूर्ती, एवं अन्य मजदूर भारी संख्या में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment