Guwa (Sandeep Gupta) । पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु टाउनशिप में बिजली चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सारंडा सुवन छात्रावास के समीप का है, जहां अज्ञात चोरों ने सेल की बिजली खंभे से दो स्पेन की तारें चलती लाइन से काट लीं और मौके से फरार हो गए। इस दुस्साहसिक घटना से किरीबुरु टाउनशिप की बिजली आपूर्ति बीती रात से पूरी तरह ठप है। जिंदगी दांव पर लगाकर चुराई गई बिजली लाइन घटना की खास बात यह रही कि जब चोरों ने तार काटी, उस वक्त तेज बारिश हो रही थी और घना कोहरा पूरे क्षेत्र में छाया हुआ था। बावजूद इसके, चोरों ने जान की परवाह किए बिना सक्रिय बिजली लाइन को काटा और तार लेकर फरार हो गए। इससे यह स्पष्ट है कि चोर संगठित और बेहद दुस्साहसी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।
सेल की बिजली आपूर्ति शाखा के तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त तारों को जोड़ने और सप्लाई बहाल करने में लगे हुए हैं, लेकिन अब तक बिजली बहाल नहीं हो सकी है। पूरा किरीबुरु टाउनशिप रात से ही अंधेरे में डूबा है, जिससे आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब 29 जुलाई को ही किरीबुरु थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस कार्रवाई के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि चोरी की घटनाओं में कमी आएगी, लेकिन इसके उलट चोरी की घटनाएं और भी बेखौफ होकर सामने आ रही हैं।
इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि इलाके में चोरों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है, जो एक-दूसरे के पकड़े जाने के बावजूद अपराध को अंजाम देते जा रहे हैं। जहां एक ओर बिजली कटौती से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सेल को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। बार-बार तारों की चोरी से विभाग को मरम्मत और पुनर्स्थापन में भारी खर्च उठाना पड़ता है, जो अंततः उपभोक्ताओं पर भी भार डाल सकता है।
No comments:
Post a Comment