Upgrade Jharkhand News. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ के निर्देश पर भाजपा के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त नितिन कुमार सिंह से मिलकर एक मांगपत्र सौंपा। जिसमें लिखा है नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी एवं हेबेन पंचायत के गांव में थेलेसीमिया नामक बीमारी से ग्रस्त मरीज बहुतायत मात्रा में पाया जा रहा है।
बीमारी होने का कारण एवं रोकथाम की उचित प्रबंध करने, नीमडीह तथा कुकडू प्रखंड के विभिन्न गांव जैसे हेवेन, काशीपुर, कल्याणपुर, आण्डा, हुटू, दयापुर, झांपागोड़ा, मुरू, लापंग, लाकड़ी, सिरूम आदि गांव में जंगली हाथियों का उत्पात चरम सीमा पर है। वन विभाग जंगली हाथियों के उत्पात पर रोकथाम के लिए लापरवाही कर रहा है, उचित मुआवजा देने में देर हो रही है।
चांडिल प्रखंड के एन एच 32 से कांगलाटांड़ तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सुदृड़ीकरण कार्य अबिलम्ब पूरा करने, नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी गांव के राशन कार्ड को अबिलम्ब स्थानांतरण करने आदि शामिल है। इसके साथ ही जनहित में अन्य समस्याओं को अबिलम्ब निराकरण करने आदि शामिल है।
No comments:
Post a Comment