Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur गाजे बाजे और बोल बम के नारों के साथ 1000 कांवरिया जाएंगे सुल्तानगंज 1000 Kanwariyas will go to Sultanganj with music and slogans of Bol Bam.

 


  • श्रद्धालु कोच बस, छोटी गाड़ी और ट्रेन से जाएंगे बाबा नगरी 

Jamshedpur (Nagendra) । बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की बुधवार को डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरिज हॉल में कांवर यात्रा को लेकर तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में मानगो क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने शिरक़त किया । बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा 25 जुलाई को कांवर यात्रा शुरू होगी । सोनारी के श्रद्धालु बाबा भूतनाथ मंदिर में एकत्रित होंगे। कदमा ,बिष्टुपुर, के श्रद्धालु रंकणी मंदिर के समीप एकत्रित होंगे और यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज जाने वाले साकची एवं मानगो के लोग राजस्थान धर्मशाला के समीप एकत्रित होंगे । सभी लोग अपने गंतव्य स्थान से राजस्थान भवन पहुंचेंगे वहां में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा । सभी लोगों की उपस्थिति होने के बाद दोपहर 1:00 बजे गाजे बाजे, बोल बम के नारे और आतिशबाजी के बीच यात्रा में शामिल होने वाले शिव भक्त पैदल डिमना चौक के समीप पहुंचेंगे उसके बाद वहां पहले से मौजूद कोच बस छोटी गाड़ी से सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे। 


विकास सिंह ने कहा यात्रा की तैयारी पूरी हो गई है 1000 शिव भक्तों ने अपना पंजीयन कराया है पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक संख्या में यात्रा में शामिल रहेगी। विकास सिंह का कहना है कि उनका प्रयास है कि वैसे शिव भक्त जो बाबा बैद्यनाथ का दर्शन जलअर्पण करना चाहते हैं लेकिन किसी न किसी कारणवश में जा नहीं पाते वैसे सभी 1000 शिवभक्त रूपी फूलों को एक धागे में पिरोकर बाबा बैद्यनाथ को अर्पण करने का कार्य का वें प्रयास कर रहे हैं। पुरी यात्रा आठ दिनों की है कांवरिया पथ में यात्रा में शामिल हुए लोगों को ठहरने और विश्राम हेतु धर्मशालाएं आरक्षित की गई है रास्ते भर बाकी ताकि सुविधा उपलब्ध रहेगी। जमशेदपुर से निकलने के बाद पुरुलिया के जैन धर्मशाला में पहले पड़ाव होगा जहां संघ की तरफ से चाय पानी की व्यवस्था रहेगी।


26 जुलाई को सभी कांवरिया सुल्तानगंज पहुंचकर उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा नगरी की ओर प्रस्थान करेंगे 26 तारीख को रात्रि का पड़ा असरगंज के धांधीबिलारी धर्मशाला में है जहां मध्य प्रदेश के रीवा सहाय कलाकारों के द्वारा बाबा बैद्यनाथ की जीवन कथा को दर्शाया जाएगा। यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों को अपना अपना फोटो आईडी कार्ड जरूर अपने पास रखने का सुझाव दिया गया बारिश और अंधेरे से बचाव के लिए टॉर्च और एक प्लास्टिक की व्यवस्था करने की बात कही गई । बैठक में मुख्य रूप से विकास सिंह , किशोर बर्मन, विजय सिंह,अरविंद महतो,आशुतोष सिंह, सीता देवी, लक्ष्मी देवी,सिद्धेश्वरी देवी, छोटेलाल सिंह, दुर्गा दत्त सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template