Jamshedpur (Nagendra) । बैंक ऑफ़ बड़ोदा जमशेदपुर शाखा के द्वारा बैंक की 118 वां स्थापना दिवस के अवसर पर अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए सीएसआर एक्टिविटी के तहत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चैतन्य नगर न्यू कुमरुम मानगो मे सीलिंग फैन, दरी और टेबल का सहयोग किया गया। साथ ही जुगसलाई के रुस्तम जी पी पटेल हाईस्कूल में एक स्टील अलमीरा और स्कूल की फुटबॉल टीम के लिए जर्सी की सहायता की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा के मुख्य प्रबंधक नीरज कुमार, सह प्रबंधक प्रकाश कुजूर और मुख्य रोकडिया अमित कुमार उपस्थित रहे। बैंक के ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख नारायण झा भी कार्यक्रम में शामिल रहे और बच्चों के बीच बैंक के बारे में जानकारी साझा की। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चैतन्य नगर न्यू कुमरुम मानगो की हेड शिक्षिका सुनीता सावैयां और रुस्तम जी पी पटेल हाई स्कूल जुगसलाई के प्रधान शिक्षिका वंदना कुमारी उपस्थिति रहीं।
No comments:
Post a Comment