Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur आजसू पार्टी के तेवर से नेताओं मे खलबली मच गई हैं - अप्पू तिवारी The attitude of AJSU party has created panic among the leaders - Appu Tiwari


Jamshedpur (Nagendra) । आजसू पार्टी के प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने जिला परिसद सदस्य और कांग्रेस नेता परितोष सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की आजसू पार्टी के तेवर से नेताओं मे खलबली मची हुई हैं, परितोष सिंह द्वारा आजसू पर किए गए कटाक्ष के जवाब में अप्पू तिवारी ने कहा कि सत्ता में रहकर सरकार के विरोध  करना और फिर सरकार के साथ खड़े रहना दोहरी चरित्र का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्य परितोष सिँह और उनकी पार्टी कभी जमशेदपुर अक्षेस मे धरना देती हैं तो कभी टाटा कमीन्स का घेराव करती हैं तो कभी गोबिंदपुर जलापूर्ति योजना मे पानी सप्लाई नहीं होने का हवाला देते हुए ब्यानबाजी करते है ताकि सुर्खियों मे बने रहे, अप्पू तिवारी ने कहा की मंगल कालिंदी के प्रतिनिधि के रूप मे बयान दे रहे परितोष सिँह क़ो जानकारी होना चाहिए की 6 वर्ष होने क़ो है म्हाठगबंधन क़ो सत्ता मे आये हुए और अभी भी जनता के उम्मीद पर खरे नहीं उतरे है ख़ासकर गोबिंदपुर मे ही घिरे हुए हैं।



इसलिए आजसू पर सवाल करने से अच्छा है की क्षेत्र की जनमुद्दों पर बात करें उसके निदान हेतु पहल करें, अप्पू तिवारी ने कहा की आजसू पार्टी ही नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की जनता भी ऐसे लोगों की चाल समझ गई है जो उन्हें मैया योजना जैसे विषयो क़ो लाकर जनता क़ो बरगलाने और दारू-मुर्गा जैसे प्रलोभनों से ठग से सत्ता पाई हैं,अप्पू तिवारी ने कहा कि जनता ऐसे लोगों को समय पर उचित जवाब देगी।अप्पू तिवारी ने परितोष सिंह से कहा की आजसू को नसीहत देने के बजाय सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर परितोष सिंह वास्तव में मंगल कालिंदी के प्रति संवेदनशील हैं, तो उन्हें सड़क निर्माण में रुचि दिखानी चाहिए क्योंकि यही परितोष जी गोबिंदपुर की सड़क का निर्माण कार्य पूर्व स्वस्थ्य मंत्री की अनुशंसा पर करवाते हैं और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता जी क़ो श्रेय देते हैं तो मंगल कालिंदी क्या मुखौटा है क्या उनका कार्य सिर्फ पूर्व विधायक और पूर्ब मंत्री के कार्यो और शिलान्यासो पर ही टिका हुआ हैं जो हास्यसपद है। ध्यान रहे आजसू पार्टी अपने आंदोलन के प्रति गंभीर है और जनता के समर्थन के साथ अपने मुद्दों को उठाती रहेगी। 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template