Jamshedpur (Nagendra) । भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सी.बी.एम.डी.) एवं स्वदेशी जागरण मंच से संबद्ध ‘‘स्वावलंबी झारखण्ड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एस.जे.एम.डी.सी.)’’ की एक बैठक सेंटर के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में स्वावलंबी झारखण्ड के द्वारा शनिवार दिनांक 26 जुलाई, 2025 को माईकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले तेरहवां वार्षिक लघुऋण वितरण समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। तेरहवें लघु ऋण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू, उद्यमी सह समाजसेवी एस.के. बेहरा उपस्थित रहेंगे। जिनके हाथों से स्वावलंबी झारखण्ड की महिला सदस्यों को लघुऋण वितरित किया जायेगा। सेंटर के निदेशक अशोक गोयल एवं निदेशक बंदेशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि लघुऋण वितरण समारोह में महामहिम राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरशोर से की जा रही है।
सेंटर के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने बताया कि स्वावलंबी झारखण्ड की शुरूआत महिलाओं को अपने छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त बनाने और महाजनों के बड़े ब्याज दर के साथ कर्ज से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से वर्ष 2012 में की गई थी और प्रथम चरण में 50 महिलाओं को लघु ऋण बांटी गई थी और आज 4000 से अधिक महिलाओं को सेंटर के माध्यम से लघुऋण वितरण किया जा चुका है। इसमें ऐसी महिलायें भी है जो अपने लघुऋण की राशि को वापस कर दोबारा भी सेंटर से लघुऋण प्राप्त कर चुकी है। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा, प्रांत युवा प्रमुख पंकज सिंह, जिला संयोजक राजपति देवी, सेंटर प्रभारी घनश्याम दास, मुकेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment