Jamshedpur (Nagendra) । स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 -- 25 के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों जमशेदपुर शहर को तीसरा पुरस्कार मिलने पर मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल एवं आकिब जावेद ने उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया । साथ ही मानगो नगर निगम कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने अपने हाथों से सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को मिठाई खिलाया और जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी की तरह स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में मानगो को भी उत्कृष्ट स्थान लाने के लिए निर्देश दिया।
कार्यालय में अधिकारियों ,कर्मियों और सफाई संवेदक क्यूब कंपनी के साथ बैठक कर साफ सफाई के कार्यों का समीक्षा भी किया गया । इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में मानगो को बेहतर करने के लिए साफ सफाई कार्यो में तत्परता से लगने का निर्देश दिया गया। साथ ही डोर टू डोर कचरा उठाओ के कार्यों एवं शहरी क्षेत्र में सफाई कार्यो को युद्ध स्तर पर करने का भी निर्देश दिया गया। पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों को सफाई कार्य में लगने एवं सफाई कार्यो को गंभीरता से करने का निर्देश दिया गया और नगर प्रबंधकों को वार्ड वाइज निरीक्षण करते हुए सफाई कार्य में तेजी लाने को कहा गया , ताकि मानगो क्षेत्र को बेहतर से बेहतर स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके ।
No comments:
Post a Comment