- कलश यात्रा व सुंदरकांड पाठ में हजारों श्रद्धालुओं ने ली बढ़ चढ़ कर हिस्सा
Jamshedpur (Nagendra) । सिदगोड़ा मुख्य सड़क के किनारे 28 नंबर चौक स्थित श्री श्री अखिल चन्द्र पंचमुखी शिव एवं हनुमान मंदिर में शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ हुआ। महोत्सव के पहले दिन मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व मंदिर के संस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री चन्द्रगुप्त सिंह ने स्वयं किया। पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निकली इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर पूरे क्षेत्र में भक्ति और आस्था का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया।
कलश यात्रा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता अखिलेश चौधरी, ईश्वर दयाल तिवारी, संजय सिंह, कप्तान उदयभान सिंह, जय प्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, पिंटू सिंह, धनंजय सिंह, राजा सिंह, विनोद सिंह, भोला सिंह, शिवरंजन सिंह, आदित्य सिंह, सोनू सिंह, चीकू सिंह, प्रीतम सिंह, विकास सिंह, रितेश सिंह, अमन सिंह, श्याम कुमार, प्रिंस सिंह, मनींद्र सिंह, रितेश राय, सुधीर सिंह, कुनू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। कलश यात्रा के उपरांत संध्याकाल में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, इसमें भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उपस्थित रही। भजन-कीर्तन, जयकारों और आरती से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।
No comments:
Post a Comment